लखनऊ: कांग्रेस ने योगी सरकार पर कुंभ के आयोजन में बड़ा घोटाले का आरोप लगया है, जिसके चलते कांग्रेस सदन में हंगामा करने जा रही है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में साफ कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने कुंभ के आयोजन में करोड़ों का घोटाला किया है. इसमें सरकार के तमाम बड़े मंत्री भी शामिल हैं. लिहाजा अब इसके लिए सर्वदलीय जांच समिति बनाई जाए.
'कुंभ में भाजपा ने किया है करोड़ों का घोटाला, सदन में कांग्रेस करेगी हंगामा' - योगी सरकार
विधानसभा सत्र का बॉयकाट करते हुए कांग्रेसी विधायक सदन में आज हंगामा करेंगे. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अन्य धरने पर बैठेंगे. वहीं दूसरी तरफ सपा और बसपा विधायक सपा मुखिया अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से आन्दोलित हैं. सदन के अंदर सपा और बसपा के सदस्यों ने जमकर बवाल काटा.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने पुराने तेवर में आ रही है. एक तरफ प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बुधवार को सदन में कांग्रेसी कुंभ आयोजन पर हुए घोटाले को लेकर हंगामा करेंगे.
कांग्रेस एलएलसी दीपक सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के प्रयागराज दौरे पर भी हमला बोला. दीपक सिंह ने सलाह दी है कि प्रदेश सरकार ने कुंभ में जो घोटाला किया उसके पाप को कम करने के लिए बीजेपी के लोगों को दो और डुबकी लगानी चाहिए. प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगातार बैठक से उत्साहित कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने के तेवर में आ गई है.