लखनऊ: जिले में एक महीने पहले कैब चालक मुकेश पाल की हत्या हुई थी, लेकिन मृतक के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है. इसको लेकर परिजनों ने मंगलवार को गांधी प्रतिमा पर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक के मित्र और परिजनों ने हाथों में बैनर ले रखा था जिस पर लिखा था 'मुकेश पाल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा हैं'. कई तरीके के बैनर लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.
- एक महीने पहले कैब चालक मुकेश पाल की हत्या हुई थी.
- एक महीने बीत जाने के बाद भी गोसाईगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
- परिजनों का कहना है कि इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक इंसाफ की गुहार लगाकर थक चुके हैं.
- अभी तक न ही इंसाफ मिला और न ही सरकार से कोई मदद मिली है.
- परिजनों ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है.
- सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए और बच्चों की शिक्षा को मुक्त कराया जाय.
- कई मांगों को लेकर परिजनों ने एसीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन खत्म किया.