उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए 'हमले' का यूपी में विरोध, आम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - लखनऊ की खबरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए 'हमले' के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेशभर के सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का आरोप पार्टी ने भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्य समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

etv bharat
सीएम अरविंद केजरीवाल

By

Published : Mar 31, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 7:28 PM IST

लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेशभर के सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया. लखनऊ में जिला महासचिव अफरोज आलम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की झड़प हुई और पुलिस कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनको ईको गार्डेन पार्क ले गई.

सीएम अरविंद केजरीवाल

आप कार्यकर्ता दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे थे. लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन को एडीसीपी लखनऊ ने लिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का आरोप आप पार्टी ने भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्य समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि पंजाब की जीत को दूसरी पार्टी हजम नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि वो कायराना हरकतें कर रही हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है. जिस तरह कल पुलिस की मौजूदगी में गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे और उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े व सिक्योरिटी के बूम बैरियर तोड़े, इससे साफ है कि वो उनको नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से वहां गये थे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहब के नक्शे कदम पर चलने वाली और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है.

सीएम अरविंद केजरीवाल

विरोध प्रदर्शन में जिला महासचिव अफरोज आलम, तुषार श्रीवास्तव, सुभाषनी मिश्रा, ललित वाल्मीकि, शिवम, राजीव पांडेय, आकाश मिश्रा, पंकज यादव, शादाब राइन, इरम, अमित चोपड़ा, सैयद मोहम्मद तकी, आलोक सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, अनिल जैन, कृपा निधान, मोहम्मद शहीद, राम सागर शुक्ला, रवि प्रकाश सैनी, राजेश कुमार रावत, मोहम्मद मतीन, ललित तिवारी, अनिल जैन और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव पाण्डेय भी मौजूद रहे.

वहीं, बागपत में भी आप कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 30 तारीख को अरविंद केजरीवाल के घर पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. वे वहां लगी बेरिकेडिंग तोड़ते हुए अंदर घुसे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला. आवास के अंदर भी घुसने की कोशिश की. गुंडागर्दी की. इसके विरोध में आप कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. वे धरने पर बैठे हैं. उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की जाए.

पढ़ेंः CM केजरीवाल के घर पर हमला, सिसोदिया बोले, 'BJP की हरकत'

आम आदमी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर इटावा में पार्टी पदाधिकारीयों ने जिला मुख्यालय कचहरी पर विरोध प्रदर्शन कर इसे कुकृत्य बताया और निंदा की. जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि भाजपाई अपनी असफलता के कारण बौखला गयी है. बौखलाहट के चलते वह कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करते हुए मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर आसीन के आवास पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य, जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद जिला महासचिव रिचा कुशवाह, एससी-एसटी अध्यक्ष विनोद कुमार, सनेहा, भाग्यश्री, दिव्या गौतम, हेमंत कुमार, अंकुर कुमार, हरिओम, गोपाल कृष्ण, दिनेश भदौरिया आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 31, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details