उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मान दिवस पर प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

किसान सम्मान दिवस.
किसान सम्मान दिवस.

By

Published : Dec 23, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 5:48 PM IST

17:47 December 23

किसान दिवस पर सम्मानित किए गए 34 प्रगतिशील किसान

जौनपुर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन.

जौनपुरः पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मां दुर्गा इंटर कॉलेज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बदलापुर रमेश मिश्र मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अवसर पर की गई. इस अवसर पर 34 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप प्रथम 17 किसानों को इनाम में 7000 रुपये मिले और अन्य 17 किसानों को 5000 रुपये और प्रमाण पत्र मिला.

17:40 December 23

104 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया

हरदोई में किसान सम्मान दिवस का आयोजन.

हरदोईः जिले में प्रशासन ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी और बीजेपी विधायक ने जिले के 104 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया. इस मौके पर कृषि विभाग की तरफ से किसानों को खेती की नई तकनीक बताने और कृषि कार्य में नवीनतम जानकारियों के साथ स्टाल भी लगाए गए थे. किसान सम्मान दिवस पर बीजेपी विधायक ने किसान आंदोलन को विपक्ष की साजिश बताया. किसान मेले में भारतीय जनता पार्टी के नेता, जिला कृषि अधिकारी समेत जिले के तमाम अफसर मौजूद रहे.

17:40 December 23

दो महिला किसानों को किया गया सम्मानित

मऊ में किसान दिवस सम्मान.

मऊः पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कृषि विभाग किसानों को सम्मानित करने का काम करता है. किसान सम्मान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने ट्रैक्टर चलाकर किसानों को सम्मान देने का काम किया.  

डीएम के ट्रैक्टर चलाने पर कृषि अधिकारी समेत तमाम आलाधिकारियो ने किसानों को सम्मानित करने का काम किया. मऊ जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाता जाता है. किसान दिवस के अवसर पर किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मऊ जिले के दो किसानों को ट्रैक्टर देकर उन्हें सम्मानित किया गया और जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 किसानों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र वितरित किया गया. जनपद में पहली बार दो महिला किसानों को सम्मानित किया गया.

17:27 December 23

हजारों किसानों के बीच जिलाधिकारी ने 82 किसानों का किया सम्मान

कानपुर देहात में किया गया किसानों को सम्मानित.

कानपुर देहातः जिले के माती स्थित यूको पार्क में किसानों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने और योजनाओं का संचालन शुरू करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस आज किसान सम्मान के रूप में मनाया गया है. वहीं पर कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और बीजेपी के जिलाध्यक्ष अभिनाश सिंह ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किसान सम्मान दिवस आयोजन की शुरुआत की. किसान दिवस के अवसर पर माती स्थित यूको पार्क में एक बड़ा किसान मेला लगाया गया. किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद में अच्छी पैदावार करने वाले 82 प्रगतिशील किसानों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिनाश सिंह और अकबरपुर क्षेत्र की विधायिका प्रतिभा शुक्ला ने प्रशस्तिपत्र देकर और शाल पहनाकर किसानों को सम्मानित किया.

17:26 December 23

कृषि विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाया

सीतापुर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन.

सीतापुरः विकास खंड सिधौली सभागार में कृषि विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 129वां जन्मदिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सिधौली विजय प्रकाश पांडे ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग तथा पशु विभाग प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में विकास खण्ड सिधौली में कृषि विभाग द्वारा गेहूं उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पश्चिम गांव के किसान राजेंद्र कुमार, उद्यान विभाग के कंबरन निवासी श्रीपाल, पशुपालन विभाग के द्वारा बौनाभारी निवासी राजेश कुमार अतरंगी, मत्स्य विभाग के अलादातपुर पुर निवासी सुदेश कुमार श्रीवास्तव तथा मत्स्य विभाग के अलबदा निवासी सीताराम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार की धनराशि रुपये 2000 प्रत्येक किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी.

17:14 December 23

मथुरा में हुआ कृषि मेले का आयोजन

मथुरा में किसान मेले का आयोजन.

मथुराः किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती के मौके पर कृषि विभाग कार्यालय के नजदीक बने मैदान में कृषि सम्मान मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान जनपद मथुरा और आसपास के जनपदों के किसानों ने बढ़ चढ़कर मेले में हिस्सा लिया. वहीं किसानों को प्रोत्साहन के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न उपहार भेंट किए गए. जिनमें प्रथम उपहार ट्रैक्टर रहा. वहीं इस दौरान मेले में किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा और फसल किस तरह से किया जा सकता है, इसके बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी उपलब्ध कराई गई.

16:35 December 23

किसान सम्मान दिवस पर फिरोजाबाद जिले के किसानों को सम्मानित किया गया

फिरोजाबाद में किसान हुए सम्मानित.

फिरोजाबादः जनपद में 23 दिसंबर यानी कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया. किसान सम्मान दिवस के मौके पर किसानों की कुछ समस्याएं भी उठाईं गईं. जिनके निराकरण का भरोसा भी किसानों को दिया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन हर साल किसान दिवस के रूप में मनाने की परम्परा बीते कई सालों से चली आ रही है. इस बार भी जिला मुख्यालय पर यह आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. साथ ही अलग-अलग विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किसानों को योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया.

Last Updated : Dec 23, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details