लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नेशनल पीजी कॉलेज के प्रोफेसर राकेश जैन द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो कैप्सूल हजारों दृष्टिहीन छात्रों के लिए आशा की किरण बन चुका है, जो कैंपस के बंद होने से परेशान हैं और ऑनलाइन कक्षाओं से जूझ रहे हैं. जहां नेत्रहीनों के लिए शिक्षा शास्त्र विकसित करना अभी बाकी है, वहीं लखनऊ से लंदन तक नेत्रहीन छात्र अब यहां दर्ज की गई ऑडियो पाठ्य पुस्तकों और वेब श्रृंखला की समीक्षाओं को सुनकर कक्षा परिवेश को पुनर्जीवित करने में सक्षम होंगे.
ऑडियो कैप्सूल तीन भाषाओं में उपलब्ध होगा- अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू. यह नेशनल पीजी कॉलेज के प्रोफेसर राकेश जैन और उनकी टीम द्वारा रिकॉर्ड किए गए हैं. राकेश जैन की एक संस्था भी है जो रिहेलिबिटेशन सोसाइटी ऑफ द विजुअली इंपेयर्ड (RSVI) के नाम से है. यह नेत्रहीन लोगों के लिए काम करती है. इस ऑडियो बुक को संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनियाभर के छात्र सुन रहे हैं.
प्रोफेसर राकेश जैन ने बताया कि ऑडियो मॉड्यूल यूरोपीय देशों में बड़ी मांग में हैं, जहां यह शब्द पुनर्वास विश्वविद्यालयों में अनिवासी भारतीयों के माध्यम से फैला है. कोविड-19 में दोहरी चुनौती का सामना करते हुए स्कूल से स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर तक के अलग-अलग छात्रों को, जो ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने में असमर्थ थे, इन किताबों का उपयोग शिक्षाविदों के साथ रहने के लिए कर रहे हैं.