उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से निकली गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी, सजा दरबार

राजधानी लखनऊ में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को आलमबाग गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया और गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी में शोभायात्रा निकाली गई.

धूमधाम से निकली गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी
धूमधाम से निकली गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी

By

Published : Jan 30, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ: श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को आलमबाग गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया और गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बच्चे सिक्खी बाणा की वेशभूषा में पंच प्यारे बनकर चले.

शाम को शबद-कीर्तन हुआ
शाम के दीवान में गंगानगर से आए रागी भाई गगनदीप सिंह ने कीर्तन कर संगत को आनन्दित कर दिया. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया. गुरुद्वारा आलमबाग से नगर कीर्तन निकला, जो स्टेट बैंक रोड, चन्दर नगर रोड, आर्य समाज मन्दिर, आलमबाग चैराहा होते हुए वापस गुरुद्वारे पहुंचा.

नगर कीर्तन की शुरुआत प्रधान निर्मल सिंह एवं गुरुद्वारा आलमबाग कमेटी ने गुरु ग्रंथ साहिब को गार्ड ऑफ आनर देकर की. गुरु ग्रंथ साहिब की फूलों से सजी सवारी पांच प्यारों की अगुवाई में निकाली गई. दशमेष पब्लिक स्कूल के बच्चे सूफी वेशभूषा में नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे.

लखनऊ सिख यंग मेंस एसोसिएशन, कृष्णा नगर स्त्री सत्संग सभा, स्टडी सक्रिल, आलमबाग स्त्री सत्संग, गोविंद नगर सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और दशमेष पब्लिक स्कूल के कीर्तनी जत्थे ने कीर्तन सुनाकर सगंत को आन्नदित कर दिया. सड़क के दोनों ओर सगंतों ने गुरु के दर्शन कर मत्था टेक कर जीवन को सफल किया. गुरुद्वारा आलमबाग पहुंचने पर गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details