उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मिशन शक्ति' को लेकर प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना - लखनऊ खबर

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'यूपी सरकार करोड़ों रुपए के झूठे विज्ञापन देकर मिशन शक्ति का ढोंग करेगी. यूपी के सीएम साहब जगह-जगह घूम कर वहां की कानून व्यवस्था को कोसेंगे, लेकिन अपनी जिम्मेदारी वाले राज्य में न्याय तो देना दूर पीड़ित परिवार को सुरक्षा तक देने में असमर्थ हैं.

प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी.

By

Published : Mar 10, 2021, 1:39 PM IST

लखनऊ:फेसबुक और ट्विटर के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर अमूमन रोजाना ही हमला बोलने वाली प्रियंका गांधी ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान पर जोरदार हमला बोला है.

प्रियंका गांधी ट्वीट.

करोड़ों रुपये बर्बाद करेगी सरकार
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'यूपी सरकार करोड़ों रुपए के झूठे विज्ञापन देकर मिशन शक्ति का ढोंग करेगी. यूपी के सीएम साहब जगह-जगह घूम कर वहां की कानून व्यवस्था को कोसेंगे, लेकिन अपनी जिम्मेदारी वाले राज्य में न्याय तो देना दूर पीड़ित परिवार को सुरक्षा तक देने में असमर्थ हैं. क्या बीत रही होगी इस परिवार पर? यह ऐसी यूपी में पहली घटना नहीं है. प्रियंका ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है जिसमें कानपुर में पुलिस की गाड़ी से उतरते ही गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने कुचला मुख्य आरोपी दारोगा का बेटा गिरफ्तार हुआ, ये कैप्शन भी लिखा है.

प्रियंका के ट्वीट का होता है असर
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से काफी सक्रिय हो गई हैं. लगातार वे सड़क पर उतरकर सरकार को घेरने का काम कर रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी जमकर इस्तेमाल कर रही हैं. प्रियंका के टि्वट पर योगी सरकार समय-समय पर एक्शन लेने को भी मजबूर होती है.

इसे भी पढे़ं-बिकरू कांड के फरार 10 आरोपियों के घरों की होगी कुर्की, लगेगा NSA

ABOUT THE AUTHOR

...view details