उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रियंका गांधी ने सलाहकार समिति बैठक में ये दिए महत्वपूर्ण टिप्स - प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजधानी लखनऊ में सलाहकार समिति के साथ बैठक की. प्रियंका गांधी ने स्पष्ट कहा है कि संगठन को मजबूत करना है और संगठन की मजबूती के आधार पर ही हम 2022 के चुनाव में उतरेंगे और सरकार बनाएंगे.

etv bharat
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी.

By

Published : Dec 28, 2019, 8:20 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने सलाहकार समिति की बैठक की. इसमें मिशन 2022 को लेकर चर्चा की और रणनीति बनाई गई. इस दौरान जनहित के मुद्दे, सरकार किन मुद्दों पर विफल है, सरकार किस प्रकार से जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है, उसको लेकर चर्चा की गई.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिए टिप्स

बीजेपी सरकार के कामकाज की जनता के बीच किस प्रकार से पोल खोलनी है और जनता को सच्चाई कैसे बतानी है. इसको लेकर पार्टी नेताओं के साथ प्रियंका गांधी ने चर्चा की. इस दौरान संगठन को कैसे मजबूत बनाना है, उसको लेकर भी चर्चा की गई.

'सबको कांग्रेस की गंगा में बहना है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने हमेशा यह कहा है कि पार्टी में युवा भी रहेगा और वरिष्ठ नेता भी. आज उसी बात को उन्होंने दोहराया है. कांग्रेस परिवार में हर जाति और धर्म के लोगों का स्वागत है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की गंगा में सबको बहना है. कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों में वरिष्ठ लोग भी है और नौजवान भी हैं. सभी लोग शामिल हैं.

'चुनौतियों को लेकर हुई चर्चा'
वरिष्ठ नेताओं के साथ सलाहकार समिति की बैठक को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह वरिष्ठ नेताओं की बैठक नहीं थी. यह सलाहकार समिति के साथ बैठक थी. इसमें आज की चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई है. कुछ निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी सभी से बात कर रही हैं और समय दे रही हैं. सभी को सुन भी रही हैं. उसी के अनुसार काम कर रही हैं.

'भाजपा ने देश में लगाई आग'
कांग्रेस पार्टी की आगे की रणनीति पर वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के अलावा और कोई नहीं कर रहा है. देश में आग लगी हुई है. वह भाजपा ने लगाई है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details