लखनऊःमहाशिवरात्रि 11 मार्च को राजधानी सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. हर साल शिवरात्रि पर लखनऊ में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव पर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. कोरोना वायरस की वजह से मंदिर में इस बार सावधानियां बरती जा रही हैं. इस बार मंदिर में सुबह 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक भक्त जलाभिषेक कर सकते हैं. वहीं 8:00 बजे के बाद आरती की जाएगी. इसके बाद 12:00 बजे से जलाभिषेक किया जा सकेगा.
शिवरात्रि पर मनकामेश्वर मंदिर की गर्भ गुफा में नहीं होगा जलाभिषेक - लखनऊ समचाार
राजधानी लखनऊ में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में इस बार शिवरात्रि पर सुबह 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक भक्त जलाभिषेक कर सकेंगे. वहीं श्रद्धालु मनकामेश्वर मंदिर में गर्भ गुफा में सीधा जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे
गर्भ गुफा से निकाली गई पाइप
मनकामेश्वर मंदिर में गर्भ गुफा में सीधा भक्तगण जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरीके से गया नहीं है. इसी के मद्देनजर मंदिर की गर्भ गुफा के बाहर से पाइप डाली गई है. जिसमें वक्त जलाभिषेक करेंगे और शिवलिंग पर वह जल पहुंच जाएगा.
मास्क लगाकर ही आएं श्रद्धालु
मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्य गिरी ने बताया कि इस बार कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए भक्त मास्क लगाकर मंदिर के अंदर आएं. साथ ही छोटे बच्चों और अस्वस्थ बुजुर्गों को साथ में ना लाएं. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में जलाभिषेक करने आएं तो घर से जल किसी बोतल में लेकर आएं ज्यादा सामग्री लाने की कोई जरूरत नहीं है. यहां पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. नगर निगम की तरफ से अभी हीला हवाली का व्यवहार देखा जा रहा है. मंदिर के समाजसेवियों को सारी व्यवस्था के लिए मुस्तैद कर रखा है.