उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, यूपी की इकोनॉमी वन ट्रिलियन डॉलर करने के लिए क्या कर रही सरकार, किन पर है फोकस

योगी सरकार का लक्ष्य यूपी की इकोनॉमी को बढ़ाकर वन ट्रिलियन डॉलर करना है. इसके लिए सरकार क्या कर रही है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी कम्पनी, होंगे कई काम

By

Published : Aug 19, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 11:01 PM IST

लखनऊ: यूपी की अर्थव्यवस्था (up economy) को वन ट्रिलियन डॉलर करने के लक्ष्य को लेकर सरकार कई काम करेगी. सरकार ने डेलाइट इंडिया कंपनी को कंसल्टेंसी का काम दिया है. इसको लेकर कंपनी की तरफ से एक विस्तृत ड्रॉफ्ट तैयार किया जाएगा. इसके माध्यम से तमाम विभागों में नए प्रयोग करते हुए अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के काम होंगे.


सरकार के निर्देश के बाद कंपनी की तरफ से यूपी के विकास और योजनाओं पर केंद्रित एक ड्रॉफ्ट तैयार किया जाएगा. इसमें यूपी के किस क्षेत्र में क्या काम करने हैं, क्या नई योजना चलाने की जरूरत है और कैसे विकास की रफ्तार तेज़ होगी आदि पर काम होगा.


डेलाइट कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा प्रयास है कि आने वाले 1 से 2 माह में उत्तर प्रदेश की विकास योजनाओं को लेकर एक सर्वांगीण ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की जाए, इससे कहां-किस क्षेत्र में क्या काम करना है आदि का उल्लेख रहेगा. उसी आधार पर आगे का काम किया जाएगा. मुख्य फोकस इंडस्ट्री, हेल्थ, रूरल डेवलपमेंट व एग्रीकल्चर से जुड़ी कार्ययोजना तैयार करने पर रहेगा.

ये भी पढ़ेंः अगर जेल जाना ही है तो लड़कर जाएंगे, अब्दुल्ला आजम का योगी सरकार पर निशाना


इन पर रहेगा फोकस

  • गो आधारित प्राकृतिक किसानी को लागू करने पर फोकस.
  • खेती की ग्रोथ को 3 गुना तक बढ़ाना.
  • गांव में खेती एवं गैर खेती की क्रियाओं के बीच बेहतर तालमेल.
  • वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को और बढ़ाना.
  • नवाचार व बेहतर ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग सुविधाओं से उत्पादन के माध्यम से रोजगार और निर्यात बढ़ाना.
  • पर्यटन को विस्तार देना, देश व विदेश के पर्यटकों के जरिए कारोबार एवं आमदनी बढाने पर फोकस.
  • एमएसएमई सेक्टर के साथ ही आईटी, मेडिकल, शिक्षा, डेटा एवं रक्षा क्षेत्र में और अधिक निवेश को बढ़ावा देना.
  • भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी के विस्तार पर फोकस.
  • एमएसएमई नीति की योजना पर काम करना और फिर विस्तार देना.
  • निर्यात के साथ ही पशु एवं पशु उत्पाद, चर्म एवं चर्म उत्पाद, निर्माण सामग्री, रत्न व आभूषण क्षेत्र को बढ़ावा देना.

ये भी पढ़ेंः बस स्टैंड से गर्भवती महिला को उठा ले गए चार दरिंदे, चार दिन तक गैंगरेप, छूटने पर महिला ने बताई दास्तां

Last Updated : Aug 19, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details