लखनऊ: यूपी की अर्थव्यवस्था (up economy) को वन ट्रिलियन डॉलर करने के लक्ष्य को लेकर सरकार कई काम करेगी. सरकार ने डेलाइट इंडिया कंपनी को कंसल्टेंसी का काम दिया है. इसको लेकर कंपनी की तरफ से एक विस्तृत ड्रॉफ्ट तैयार किया जाएगा. इसके माध्यम से तमाम विभागों में नए प्रयोग करते हुए अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के काम होंगे.
सरकार के निर्देश के बाद कंपनी की तरफ से यूपी के विकास और योजनाओं पर केंद्रित एक ड्रॉफ्ट तैयार किया जाएगा. इसमें यूपी के किस क्षेत्र में क्या काम करने हैं, क्या नई योजना चलाने की जरूरत है और कैसे विकास की रफ्तार तेज़ होगी आदि पर काम होगा.
डेलाइट कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा प्रयास है कि आने वाले 1 से 2 माह में उत्तर प्रदेश की विकास योजनाओं को लेकर एक सर्वांगीण ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की जाए, इससे कहां-किस क्षेत्र में क्या काम करना है आदि का उल्लेख रहेगा. उसी आधार पर आगे का काम किया जाएगा. मुख्य फोकस इंडस्ट्री, हेल्थ, रूरल डेवलपमेंट व एग्रीकल्चर से जुड़ी कार्ययोजना तैयार करने पर रहेगा.