उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के समग्र विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान बनाने की कवायद तेज, तीन कंपनियां आईं आगे - लखनऊ

राजधानी लखनऊ के सुनियोजित विकास का प्लान तैयार करने की दिशा में काम शुरू हो गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए टेंडर मांगे थे. इसके लिए तीन कंपनियां आगे आई हैं. इनमें ऐरीनम कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, स्काई लाइन आर्किटेक्चर कंसल्टेंट तथा रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज शामिल हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Jul 7, 2021, 2:44 AM IST

लखनऊ: शहर के समग्र विकास के लिए विजन इम्प्लीमेंटेशन व सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. सीडीपी तैयार करने के लिए कन्सल्टेंट का चयन किया जाना है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आरएफपी निकाली थी. सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए तीन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है. इनमें ऐरीनम कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, स्काई लाइन आर्किटेक्चर कंसल्टेंट तथा रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज शामिल हैं. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश व सचिव पवन कुमार गंगवार ने कंपनियों से प्रेजेंटेशन के बारे में जानकारी की है. अभी मौजूदा संसाधन और अवस्थापना ढांचा क्या है, आने वाले 50 साल के लिए शहर की जरूरतों के हिसाब से विशेषज्ञ प्लान तैयार करेंगे. संस्था ही सीडीपी तैयार करेगी जिस पर काम शुरू कराया जाएगा.

अर्बन रैपिड ट्रांसपोर्ट (पीआरटी) सिस्टम बनेगा, प्रदूषण होगा कम
शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए राजधानी में अर्बन रैपिड ट्रांसपोर्ट (पीआरटी) सिस्टम पर विचार विमर्श किया जा रहा है. अभी तक यह सिस्टम सिर्फ लंदन में है. इस अडवांस सिस्टम के लिए मंथन शुरू हो गया है. जिन तीन कंपनियों ने अपना प्रजेंटेंशन दिया है, उनमें से एक कंपनी ने इस आधुनिक सिस्टम का भी प्रस्ताव दिया है. भारत में यह अडवांस सिस्टम अभी किसी शहर में नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस सिस्टम से प्रदूषण को भी काफी कम किया जा सकेगा. इस सिस्टम के तहत 4-5 सीटों वाली बैटरी से चलने वाली गाड़ियां चलाई जाती हैं, जिन्हें चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं होती. फ्यूचर के इस ट्रांसपोर्ट सिस्टम को प्रदूषण वाले शहरों में एक अच्छा विकल्प बताया गया है. ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने में यह एक बड़ी पहल हो सकती है. इसके अलावा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ ही हजरतगंज बाजार में दुकानें बंद होने के बाद स्ट्रीट फूड को तवज्जो दी जाए.

शहर में मेगा फूड पार्क और राम पार्क के विकास का प्रस्ताव
इसी तरह से शहर में मेगा फूड पार्क और राम पार्क के विकास किए जाने का प्रस्ताव पेश किया है. फूड पार्क के जरिए किसान व रिटेलर का सहयोग लिया जाए. कलेक्शन सेंटर, प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर्स व सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर्स तथा कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाए. रिमोट मॉनिटरिंग बिल्डिंग एंड मैनेजमेंट का प्रस्तुतीकरण किया गया. इनर्जी बचत के लिए सोलर पावर प्लांट को महत्व दिया जाए. शहर में आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक व्हेकिल पर जोर दिया जाए, इसके लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनाने का सुझाव दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-LDA में टूटे अलमारियों के ताले, फिर भी सामने नहीं आया गायब फाइलों का सच

सिटी डेवलपमेन्ट प्लान तैयार हो जाने से होगा शहर का समग्र विकास
सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार हो जाने से समग्र रूप से शहर का सुनियोजित विकास हो सकेगा. अयोध्या की तर्ज पर शहर को विकसित किया जाएगा. इसके लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार होगा. यहां की ऐतिहासिक धरोहरों, संस्कृति और धार्मिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टिकोण से संवारा जाएगा. आवास विकास, विकास प्राधिकरण, नगर विकास, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग मिलकर काम करेंगे. चयनित कंसलेटेंट विभागों के साथ बैठक कर डीपीआर तैयार करेगा. शहर में किस चीज की जरूरत है, क्या नया करना होगा? पर्यटन के स्तर पर शहर में क्या-क्या चीजें हैं. सड़क, मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए प्लान तैयार होगा. इससे शहर विश्व स्तर पर आकर्षण का केंद्र बनेगा.

सरकार तय करेगी बजट
राज्य सरकार बजट भी डीपीआर के हिसाब से चरणबद्ध तरीके से जारी करेगी. चौड़ी सड़कों के साथ ही सरकारी गेस्ट हाउस, नई टाउनशिप, आवागमन की बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा, निजी कंपनियों को निवेश के लिए बेहतर मौके उपलब्ध कराने की योजना है. इसके अलावा शहर की खूबसूरती, धार्मिक व संस्कृति को बनाए रखने के लिए मजबूत कार्ययोजना पर काम होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details