लखनऊ:राजधानी के सभी माध्यमिक स्कूलों के स्टूडेंट्स को 15 जनवरी से शुरू होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होना होगा. जो स्टूडेंट प्री बोर्ड में फेल होंगे, उनके लिए स्कूल स्पेशल क्लासेज चलाएगा. हालांकि प्री बोर्ड एग्जाम से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का सही से आकलन किया जा सकेगा. डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी माध्यमिक स्कूलों को प्री बोर्ड एग्जाम 15 जनवरी से शुरू कराने के आदेश दिए हैं.
स्कूलों को अपने स्तर से करानी होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड : लखनऊ के छात्रों को देना होगा प्री बोर्ड एग्जाम
लखनऊ डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी माध्यमिक स्कूलों को प्री बोर्ड एग्जाम 15 जनवरी से शुरू कराने के आदेश दिए हैं. यूपी बोर्ड से संबंधित राजधानी के सभी स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षा कराने को कहा गया है. इसमें फेल होने वाले बच्चों के लिए स्कूलों को स्पेशल क्लास चलानी होगी.
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एग्जाम कराए जाएंगे. हालांकि स्कूलों को प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी अपने स्तर से करनी होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा ऑफलाइन होगी. अगर स्कूलों के पास पर्याप्त जगह हो तो वह एक ही पाली में परीक्षा करा सकते हैं. अन्यथा 50-50 प्रतिशत स्टूडेंट्स बुलाकर दो पालियों में परीक्षा को आयोजित करना होगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड देना अनिवार्य किया गया है. बता दें कि सत्र 2020-21 में हाई स्कूल में 50,356 स्टूडेंट की संख्या तो वहीं इंटर में 51,321 स्टूडेंट्स की संख्या है.
स्कूल में ही देनी होगी परीक्षा
10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड स्कूल में ही आकर ऑफलाइन देना होगा. इसलिए ज्यादातर स्कूल ऑफलाइन ही प्री बोर्ड एग्जाम कराने की तैयार कर रहे हैं. वहीं जो स्टूडेंट प्री बोर्ड में फेल होंगे तो उनके लिए स्कूल द्वारा स्पेशल क्लासेज चलाई जाएंगी. डीआईओएस ने बताया कि इस साल ज्यादातर ऑनलाइन और दूरदर्शन के माध्यम से क्लासेस हुई हैं. ऐसे में बोर्ड एग्जाम की तैयारी विशेष तौर पर करवाई जा रही है. साप्ताहिक टेस्ट भी कराया जाएगा.