उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 जनवरी से होंगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, शेड्यूल जारी - हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा

यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा (practical exam of up board) की तारीख की घोषणा कर दी है. प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 7:49 PM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा (practical exam of up board) की घोषणा यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार देर शाम कर दी गई है, हालांकि बोर्ड की ओर से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा लिखित परीक्षा के बाद आयोजित कराने की बात कही जा रही थी. बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहले चरण का प्रैक्टिकल एग्जाम 21 से 28 जनवरी तक दूसरे चरण का एग्जाम 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच आयोजित होगा. ज्ञात हो कि सत्र 2021-22 में प्रयोगात्मक परीक्षाएं लिखित परीक्षा के बाद आयोजित हुई थीं.

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रथम चरण के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 जनवरी से होंगे. जिसमें आगरा मंडल, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल के जिलों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी. यह परीक्षा 28 जनवरी तक इन जिलों में पूर्ण करा ली जाएंगी, वहीं 29 जनवरी से दूसरे चरण की परीक्षा होगी, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल के जिले शामिल होंगे. यह परीक्षा 5 फरवरी तक आयोजित कराना होगा. उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में सभी जानकारियां तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त होंगी. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएंगी तथा उसकी संपूर्ण रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा.


सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के अंक एवं नैतिक, योग, खेल, शारीरिक शिक्षा के ग्रेड तथा इंटरमीडिएट के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. इस कार्य के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट ओपन कर दी जाएगी.


वहीं सचिव की ओर से प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा 10-12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा 16 से 29 जनवरी के मध्य आयोजित कराई जाएगी. इसके लिए सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश भेज दिए गए हैं. इसके साथ ही अपने स्तर पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराकर उसकी सूचना बोर्ड को भेजनी होगी.

यह भी पढ़ें : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों का मांगा गया ब्योरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details