उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आलू के दाम में हो सकती है गिरावट

राजधानी लखनऊ के सब्जी मंडियों में आने वाले समय में नए आलू की आवक होने से आलू के रेट दर में गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे ग्राहक हर तरह के सब्जियों में आलू को शामिल कर स्वाद ले सकेंगे.

आलू
आलू

By

Published : Dec 5, 2020, 10:51 AM IST

लखनऊ: बीते दिनों देश के सभी राज्यों और मंडियों में आलू के रेट में पूरी तरह से उछाल देखा जा रहा था. इससे ग्राहक और दुकानदारों के बीच खरीदारी को लेकर सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो गया था. वहीं एक बार फिर एक सप्ताह के भीतर व्यापारियों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि आलू के रेट में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे ग्राहकों को सब्जियों की खरीदारी में राहत मिलेगी.

राजधानी के नवीन सब्जी मंडी में अलग-अलग राज्यों से नए आलू के आवक होने से सब्जी मंडी में किसी तरह आलू की कमी नहीं देखी जा रही है. इसके बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं आने वाले समय में आलू के रेट में कमी देखने को मिल सकती है. यह खबर ग्राहकों के लिए राहत भरी होगी, जिससे ग्राहक आलू के स्वाद का आनंद ले सकेंगे.

आलू की किस्म दाम
साठा आलू 25-30 रुपये/किलो
37-97 आलू 30-32 रुपये/किलो
चिप सोना 30-35 रुपये/किलो
श्रीनाथ 35-40 रुपये/किलो

नवीन सब्जी मंडी के महामंत्री शाहनवाज हुसैन ने आलू के रेट दर को लेकर कहा कि मंडी में कई राज्यों और जिलों जैसे- पंजाब, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद और मध्य प्रदेश से नए उत्पादन हुए आलू की आवक होने लगी है. इससे आने वाले 1 सप्ताह के भीतर आलू के रेट में पहले की अपेक्षा गिरावट देखी जा सकती है. इससे ग्राहकों को आलू की खरीदारी में राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details