उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के विरोध में लगे पोस्टर, पोस्टर में लिखा 'you are not welcome in city of nawab'

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लखनऊ में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान लखनऊ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के विरोध में पोस्टर लगाए गए. पोस्टर में 'you are not welcome in city of nawab' लिखा गया है.

Etv Bharat
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के विरोध में लगे पोस्टर

By

Published : Nov 8, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 2:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी मेंअभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर आई हुई हैं. इस दौरान उन्होंने स्कूल और आंगनबाड़ी में बच्चों और लोगों के बीच जाकर सुर्खियां बटोरीं. इसी बीच देर रात अभिनेत्री के विरोध को लेकर गोमती नगर के समतामूलक चौराहे पर पोस्टर देखने को मिले. पोस्टर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पोस्टर हटवाए गए. वहीं, दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

इन दिनों लखनऊ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लोगों के बीच जाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दो दिवसीय दौरे पर अभिनेत्री लखनऊ के लालपुर आंगनबाड़ी पहुंचीं तो उनकी झलक पाने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा बच्चों से मिलती-नजर आईं और जमीन पर बैठकर बातचीत करते हुए देखी गई.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में फूड पॉइजनिंग से 8 साल के बच्चे की मौत, कई अन्य बीमार

गोमती नगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि गोमती नगर के समता मूलक चौराहा के आसपास खंभे पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बायकॉट को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. इसकी जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस ने सभी पोस्टर को हटवाया. पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आया है कि नितिन अग्निहोत्री के कहने पर यह सभी पोस्टर लगवाए गए थे. इस सबंध में पूछताछ जारी है. नितिन अग्निहोत्री स्थानीय शख्स है.

यह भी पढ़े-वाराणसी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई डुबकी

Last Updated : Nov 8, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details