लखनऊ: कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी कुछ लोगों में पोस्ट कोविड के कई तरह के जटिल सिम्पटम्स देखने को मिल रहे हैं. इसे देखते हुए राजधानी के एरा मेडिकल कॉलेज ने पोस्ट कोविड ओपीडी संचालित करने का फैसला लिया है. एरा मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदारों ने कहा कि ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी.
ये लक्षण होने पर डॉक्टर करें संपर्क
कोरोना से ठीक होने के बाद सांस में दिक्कत, लगातार खांसी, लगातार बुखार, सीने में दर्ज, घबराहट, पैर में सूजन, हाई ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, अंग का पक्षाघात, बोलने में दिक्कत, नींद न आना और अधिक समय तक सिर में दर्द सहित अन्य समस्या होने पर कोई भी एरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से सम्पर्क कर सकता है.
ऐसे करें मेडिकल कॉलेज से संपर्क
ऐसे मरीज फोन नम्बर8303713450, 0522-6600777 (एक्सटेंशन 610) पर सम्पर्क कर सकते हैं. फोन कॉल सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 तक की जा सकती है. मरीज डीजी डॉक्टर एप पर भी अपना स्लाट बुक करा सकते हैं. मरीज को पहले फोन पर परामर्श दिया जाएगा, जरूरत पड़ने पर उसे अस्पताल बुलाकार उसका चेकअप किया जाएगा और जरूरी टेस्ट कराए जाएंगे.