लखनऊ:परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने परिवहन निगम में पूरी तरह से पॉलीथिन बैन करने का आदेश जारी किया है. बस के अंदर या फिर बस स्टैंड परिसर के अंदर यात्रियों को पॉलीथिन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी. यदि कोई पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उससे 1000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश-
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वह बस स्टेशनों और कार्यशाला में पॉलिथीन के प्रतिबंध का अनुपालन कराएं. सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में पोस्टर चस्पा कर और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से उद्घोषणा कर सूचना का प्रचार-प्रसार कर प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जानकारी दें. उल्लंघन करने वालों का आर्थिक दंड लगाएं. उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा कराएं.