लखनऊ:लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में हैं. कल-कारखाने, स्कूल-कॉलेज, बाजार-मॉल सब बंद है. जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर भी काफी कम हो गया है. प्रदूषण कम होने की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है.
कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते केंद्र सरकार के आह्वान पर पूरे देश में लॉक डाउन किया गया जिसका प्रभाव हमारे वातावरण पर भी पड़ा किसी भी प्रकार का प्रदूषण ना होने के कारण आम की फसल जो कि इस समय पूरी तरह से निरोग नजर आ रही है. वही बागों में चिड़ियों की चहचहाहट भी सुनाई देने लगी है.
लॉक डाउन के चलते कम हुआ प्रदूषण, आम के बाग हुए निरोग
कोराना के सकंट को लेकर देशभर में जारी लॉक डाउन कल-कारखाने, ऑफिस, मॉल होटल्स सब बंद है. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निगल रहे हैं जिसके चलते प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. जिससे आम की पैदावार को काफी फायदा होते हुए दिख रहा है.
आम के पेड़
पिछले काफी वर्षों से आम की फसल के अनुकूल मौसम नहीं हुआ था लेकिन इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी तो जरूर झेलनी पड़ी लेकिन उसकी वजह से वातावरण में प्रदूषण काफी कम हो गया है.
हमारे जीवन में स्वच्छ वातावरण की भूमिका काफी अहम होती है लेकिन इस समय वातावरण की स्वच्छता हमारे शरीर ही नहीं हमारे समाज के लिए भी काफी लाभप्रद सिद्ध हो रही है जिस कारण किसानों की बोई गई सभी फसलें निरोग दिख रही हैं.