लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम जारी है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा. इसमें 586 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्री तो सपा के बड़े नेता आजम खान सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में सूबे की 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 14 फरवरी को शकुशल चुनाव कराने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सभी पोलिंग पार्टियों रविवार को पोलिंग बूध के लिए रवाना हो गईं हैं.
चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, एडीजी ने बताई प्लानिंग
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरेली जोन के 8 जिलों की 48 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के दौरान भारी पुलिस बल के साथ एम्बुलेंस को तैनात किया गया है. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि बरेली जोन में 11,232 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा.
मतदान के समय पीएसी की 14 कंपनी, 7 प्लाटून, सीआरपीएफ की 495 कंपनी, 11 प्लाटून, पीएपी की 206 कंपनी सीआईएसएफ की 701 कंपनी और पर्याप्त संख्या में जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी व एक एयर एम्बुलेंस भी तैयार रहेगी.
मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरेली जिले की मीरगंज विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान होना है. बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं हैं. 14 फरवरी को सुबह 7.00 बजे मतदान शुरू होगा. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5 लीटर सैनीटाइजर, 100 मास्क दिए गए हैं. इसके अलावा पोलिंग बूथों के लिए मेडिसिन किट दी गई है.
कल होगा मतदान, प्रशासन की तैयारियां पूरी
बदायूं जिले में 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बदायूं जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं. मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना हो गई हैं. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले डीएम दीपा रंजन और एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने सकुशल तथा निर्भीक मतदान के कराने के निर्देश दिए.
एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने बताया कि सभी पोलिंग सेंटर पर पुलिस तैनात की गई है. मतदान के दौरान 500 सब इंस्पेक्टर, 6,000 पुलिस के जवान, लगभग 6,000 होमगार्ड, इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सुरक्षा को दृष्टिगत पोलिंग बूथों पर लगाए गए हैं. इसके अलावा 168 पोलिंग सेंटर क्रिटिकल बनाए गए हैं.