उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नाराज होकर चली गई थी युवती, समाज के इन 'रक्षकों' ने तलाशा - lucknow police

लखनऊ जिले के आलगमबाग थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी की रहने वाली एक युवती परिवार से नाराज होकर चली गई थी. परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर निर्मला यादव और कांस्टेबल श्रुति चौहान ने घंटों की तलाश के बाद युवती को बरामद कर परिवार को सौंप दिया.

लखनऊ पुलिस ने युवती को परिवार से मिलाया
लखनऊ पुलिस ने युवती को परिवार से मिलाया

By

Published : Nov 6, 2020, 3:06 PM IST

लखनऊ:जिले के आलमबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने घर से नाराज होकर गई युवती को उसके परिजनों से मिलवा दिया. महिला पुलिस ने यह का कुछ घंटों में ही पूरा कर दिया.


जिले के आलगमबाग थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी की रहने वाली एक युवती परिवार से नाराज होकर कहीं चली गई थी. इसके बाद परेशान परिजनों ने पुलिस से सहायता मांगी. आलमबाग थाना की कि 2 महिला पुलिस कर्मियों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया. घंटों मशक्कत के बाद युवती को खोजने में सफलता मिल गई. महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर निर्मला यादव और कांस्टेबल श्रुति चौहान की इस मेहनत से गमगीन परिवार को खुशी मिल सकी.

मिशन शक्ति के तहत परिवार में लौटी खुशी
युवती को खोजने के लिए आलमबाग थाना क्षेत्र के डीसीपी दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में थाने की निर्मला यादव और श्रुति चौहान को लगाया गया. निर्देश के बाद दोनों पुलिस कर्मियों ने घंटों कड़ी मेहनत के बाद किशोरी को सकुशल ढूंढ निकाला और परिवार को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details