लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई घटना के बाद एक तरफ जहां पूरे प्रदेश की पुलिस हाई अलर्ट पर है, वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने एक बार फिर से ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत कर दी है. राजधानी लखनऊ के विभिन्न थानों में ऑपरेशन क्लीन के तहत हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट बनाई जा रही है. इसके साथ ही साथ विकास दुबे की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
लखनऊ: पुलिस चला रही ऑपरेशन क्लीन, बनाई जा रही हिस्ट्रीशीटरों की सूची - लखनऊ समाचार
कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद सरकार और पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर राजधानी लखनऊ के हर थाने में हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट बनाई जा रही है. पुलिस इन हिस्ट्रीशीटरों को तलाश कर उन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
डीसीपी साउथ जोन रईस अख्तर
वहीं पुलिस ऐसे हिस्ट्रीशीटरों पर भी नजर बनाए हुए है, जो अपने व्यवसाय या खेती के काम में लगे हुए हैं. वहीं कोरोना काल में जेल से छोड़े गए अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.