लखनऊ:राजधानी लखनऊ केविभूतिखंड में बीती 6 जनवरी की रात हुए गैंगवार में मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 20 घंटे की रिमांड पर आए शार्प शूटर राजेश तोमर को शुक्रवार शाम अवधि पूरी होने पर जेल भेज दिया गया.
घंटो की गई पूछताछ
जेल भेजे जाने से पहले इस हत्याकांड के विवेचक चंद्रशेखर सिंह ने घंटों पूछताछ की. इस दौरान डीएसपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी व एसीपी प्रवीण मलिक भी मौजूद रहे. पूछताछ में शार्प शूटर राजेश तोमर ने बताया कि उसे पिस्टल गिरधारी ने दी थी. वहीं उसे दो बार में 50-50 हजार रुपये सुनील राठी ने दिए थे. बता दें कि सुनील राठी भी वर्तमान में जेल में बंद है.
दी अहम जानकारी
शार्प शूटर राजेश तोमर ने बताया कि लखनऊ रवाना होने से पहले सुनील राठी ने यह भी बताया था कि अजीत बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलता है. उसका काम होना है.