नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के तिरथली गांव के लापता हुए असलम और नरेश उर्फ कलवा की हत्या कर उसके शवों को छिपाने के मकसद से मेहंदीपुर व चण्डीगढ़ के बीच के जंगल में डाल दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.
पुलिस ने हत्या में आरोपियों से इस्तेमाल हथियार और 15 हजार रुपये बरामद किए है. पुलिस के अनुसार असलम व नरेश की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी.
एक्सप्रेसवे को किया गया था जाम
पुलिस की गिरफ्त में मीडिया के सामने पेश किए गए शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान ने असलम व नरेश की हत्या एक अगस्त उस समय कर दी थी, जब वे हरियाणा के बल्लभगढ़ में भूसा बेच कर वापस लौट रहा था. परिवार वालों ने उनके न लौटने पर दोनों की गुमशुदगी की शिकायत रबूपुरा थाना में दर्ज कर दी थी. बता दें कि 3 अगस्त को दनकौर क्षेत्र में गुमशुदा असलम व नरेश की ट्रैक्टर ट्राली खड़ी पाई जाने के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने चार अगस्त को यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया था.
पुलिस ने जांच के दौरान शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात काबूल ली.