उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लाॅकडाउन के बीच अमीनाबाद पुलिस की लापरवाही, दुकानें खुलने से उमड़ी भीड़ - लॉकडाउन को लेकर लोगों की लापरवाही

16 जिलों के लॉकडाउन के बीच राजधानी में पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां पर अमीनाबाद के गणेशगंज, फतेहगंज समेत कई मोहल्लों की दुकानें खुली हैं और लोग भारी मात्रा में खरीददारी करने आ रहे हैं.

लखनऊ में कोरोना का कहर
लॉकडाउन के बीच कई मोहल्ले खुले

By

Published : Mar 23, 2020, 8:08 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लाॅकडाउन को लेकर अमीनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही दिख रही है. अमीनाबाद के गणेशगंज, फतेहगंज और नाका हिंडोला रोड पर अधिकतर दुकानें खुली हैं. भारी तादाद में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं. इलाकों में भीड़ भाड़ होने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

लॉकडाउन के बीच कई मोहल्ले खुले.

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर राजधानी समेत प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन किया गया है. लाॅकडाउन पर पूरी तरह अमल नहीं करने वालों पर पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रावाई की जाएगी. बावजूद इसके अमीनाबाद थाना क्षेत्र में गणेशगंज, फतेहगंज, नाका हिंडोला रोड की अधिकतर दुकानें खुली है.

इन इलाकों में जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. लोग पूरे परिवार के साथ खरीददारी करने आ रहे हैं. शासन स्तर पर भीड़ इकट्ठा होने से मना किया गया है. बावजूद इसके क्षेत्रीय पुलिस लापरवाही बरत रही है. नगर निगम की तरफ से इन इलाकों को सैनिटाइज भी नहीं किया गया है. घनी आबादी वाले इन इलाकों में कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊः कैसरबाग बस स्टेशन को किया गया लॉक, कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details