लखनऊ: राजधानी में लाॅकडाउन को लेकर अमीनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही दिख रही है. अमीनाबाद के गणेशगंज, फतेहगंज और नाका हिंडोला रोड पर अधिकतर दुकानें खुली हैं. भारी तादाद में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं. इलाकों में भीड़ भाड़ होने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर राजधानी समेत प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन किया गया है. लाॅकडाउन पर पूरी तरह अमल नहीं करने वालों पर पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रावाई की जाएगी. बावजूद इसके अमीनाबाद थाना क्षेत्र में गणेशगंज, फतेहगंज, नाका हिंडोला रोड की अधिकतर दुकानें खुली है.