उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे की हालत में वायरल हुआ दारोगा का वीडियो, कमिश्नर ने किया निलंबित

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में तैनात दारोगा भृगुनाथ ओझा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वीडियो में दारोगा भृगुनाथ ओझा नशे की हालत में बार बाला का डांस देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने दारोगा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

etv bharat
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे

By

Published : Mar 11, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 12:22 PM IST

लखनऊ: इंदिरा नगर थाने में तैनात दारोगा भृगुनाथ ओझा को लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं. दारोगा पर कार्रवाई करने के साथ-साथ इंदिरा नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे के खिलाफ भी अनुशासनहीनता को न रोक पाने के आरोपों के तहत जांच के निर्देश जारी किए हैं. विभाग का कहना है कि अगर प्रभारी निरीक्षक पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें भी उनके पद से हटाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

वायरल हुआ दारोगा का वीडियो.

नशे में नजर आए दारोगा
दरअसल इंदिरा नगर थाने में तैनात दारोगा भृगुनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह एक डांस कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं. आरोप है कि इंस्पेक्टर साहब कार्यक्रम में नशे की हालत में पहुंचे थे और अपना रौब दिखाते हुए एक ही गाने पर बार-बार डांसर से डांस करने को कह रहे थे.

वायरल हुआ दारोगा का वीडियो.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने दुकानदार की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

अनुशासनहीनता पर हुई कार्रवाई
इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने इसे बड़ा अनुशासन मानते हुए कार्रवाई की है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details