उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के दौरे के बीच सैकड़ों की संख्या में पुलिस अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - इको गार्डन भेजे गए

राष्ट्रपति के दौरे के बीच सैकड़ों की संख्या में पुलिस अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन करने के लिए जाने का प्रयास किया. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन की खुफिया एजेंसियों और पुलिस को पुलिस को कानों-कान भनक तक न लगी. इससे पहले कल यानी सोमवार को पार्षदों ने जीपीओ पर प्रदर्शन किया था.

पुलिस अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
पुलिस अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 1:09 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को लखनऊ पहुंचे. उनके दौरे के दौरान किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न हो इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस की सक्रियता की पोल खोलते हुए सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को पुलिस अभ्यर्थियों ने बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा की ओर कूच गए. जानकारी पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझा कर इको गार्डन भेज दिया है. जहां पर अभ्यर्थी अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

पुलिस और सुरक्षा एजेसियों को धता बताते हुए पुलिस अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जगह-जगह पुलिस और सुरक्षा एजेसियों को लगाया गया है. साथ ही दूसरी ओर एलआईयू तंत्र और कई खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं.ताकि हर छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी हासिल हो सके, लेकिन एक बार फिर इस सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पुलिस अभ्यर्थियों का जत्था विधानसभा की ओर पहुंच गया. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन की खुफिया एजेंसियों और पुलिस को पुलिस को कानों-कान भनक तक न लगी. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है पुलिस भर्ती के 2015 के 34,716 पदों में से 3528 रिक्त पदों को अतिशीघ्र भर्ती कर पूरा किया जाए. अभ्यर्थियों के मुताबिक, वह लोग 2015 से लगातार भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार से मांग करते चले आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को सुना नहीं जा रहा है. अभ्यर्थियों का यह भी कहना है अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह लोग सड़क जाम कर अपना आक्रोश दिखाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे.

पुलिस अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.

इको गार्डन भेजे गए
इस बारे में इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि पुलिस अभ्यर्थियों का एक जत्था हजरतगंज की ओर आ रहा था, लेकिन विधानसभा पहुंचने से पहले की सभी अभ्यर्थियों को रास्ते में ही रोक लिया गया है. सभी से बातचीत करने के बाद उनको इको गार्डन भेज दिया गया है. सभी अभ्यर्थी इको गार्डन में अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, जहां पर एसीएम के माध्यम अभ्यर्थी सरकार को अपनी मांगों से भरा हुआ ज्ञापन सौपेंगे.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति को खाने में क्या है पसंद, दामाद व भतीजी ने साझा की मुलाकात की यादें

कल पार्षदों ने किया था प्रदर्शन
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे. उनकी सुरक्षा को देखते हुए हजरतगंज का रूट डायवर्जन किया था. सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न हो, इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस की सक्रियता की पोल खोलते हुए दर्जनों की संख्या में पार्षद अपनी मांगों को लेकर हजरतगंज जीपीओ पहुंच गए. जहां पर पार्षदों ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पार्षदों को जीपीओ से हटाया गया.

Last Updated : Jun 29, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details