लखनऊ: राजधानी की चौक पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है. आरोपी बाइक से राहगीरों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे. पकड़े गए आरोपी ई-रिक्शा से सुभाष मार्ग की तरफ जा रही महिला से उसका पर्स लूटकर फरार हो गए थे. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत चौक कोतवाली में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चौक कोतवाली में कराया गया था केस दर्ज
महिला से लूट करने वाले दो लुटेरे पकड़े गए - lucknow today news
राजधानी में पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 31 हजार 500 रुपये, एक अवैध देसी तमंचा और दो बाइक बरामद की हैं. एक बदमाश अभी फरार चल रहा है. पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है.
जमाल अहमद नामक युवक ने 18 जनवरी को चौक कोतवाली में एक केस दर्ज कराया था. इसमें उसने बताया था कि बाइक सवार बदमाश ने उसके घर की महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. मुखबिर की सूचना पर आज शाहमीना शाह मजार के पास से एक बदमाश समीर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अभी एक बदमाश फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
डीसीपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो बदमाशों को आज पकड़ा गया है. जिनकी पहचान मो. समीर और मो. सारिक वजीरगंज निवासी के रूप में हुई है. पकड़ा गया आरोपी समीर शाहमीना शाह के पास एक ज्वेलरी की दुकान पर लूट का सामान बेचने की फिराक में था. एक मुखबिर की सूचना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. आरोपियों के पास से 31 हजार 500 रुपये, एक अवैध देसी तमंचा, एक 12 बोर कारतूस और दो बाइक भी बरामद की गई हैं.