लखनऊःकमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को जानकीपुरम पुलिस को सफलता हाथ लगी. आए दिन लूट ,चोरी, चैन स्नैचिंग, मोबाइल चोरी आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद हुआ है.
डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का बताया कि कुछ दिन पहले इन लोगों के खिलाफ थाना जानकीपुरम में दो मुकदमे पंजीकृत किए गए थे. पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी.