उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - लखनऊ खबर

लखनऊ की जानकीपुरम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है.

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2020, 7:05 PM IST

लखनऊःकमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को जानकीपुरम पुलिस को सफलता हाथ लगी. आए दिन लूट ,चोरी, चैन स्नैचिंग, मोबाइल चोरी आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद हुआ है.

डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का बताया कि कुछ दिन पहले इन लोगों के खिलाफ थाना जानकीपुरम में दो मुकदमे पंजीकृत किए गए थे. पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी.

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार.

पढे़ं-वाराणसी नगर निगम: परिवहन विभाग घोटाले में 5 लिपिक निलंबित, 10 कंपनियां ब्लैक लिस्टेड

पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दोनों ही अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके इनको पकड़ा. पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम धर्मेंद्र गौतम और गौतम कुमार कोतवाली सीतापुर निवासी बताया है. इनके पास से चोरी के मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. फिलहाल दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details