लखनऊःराजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात वकील शिशिर त्रिपाठी की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. इसको लेकर बुधवार को पूरा दिन मेडिकल कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन हुआ. वकीलों के भारी प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कृष्णा नगर थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. साथ ही जगह-जगह अभियुक्त की छापेमारी करते रहे. बुधवार रात हत्या के मुख्य अभियुक्त मोनू तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊः वकील शिशिर त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में 7 जनवरी की रात एक वकील की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि लगातार छापेमारी की जा रही है. एक और अभियुक्त मोनू तिवारी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि हत्या में जिन अभियुक्तों के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं, उन सभी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. किसी भी हालत में किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः शिवपाल की मौजूदगी में शव को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे साथी वकील, 50 लाख मुआवजे की मांग