लखनऊ:राजधानी के विभूति खंड थाने की पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने का दावा कर रही है.बदमाश की पहचान बहराइच जनपद के सोनवा धोबहा निवासी महेश रावत के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला
प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस टीम लगातार सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. ऐसे में मंगलवार को एक शातिर बदमाश की लोकेशन स्थानीय थाना इलाके में मिली थी. उसी लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
राहगीरों से लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार, काफी समय से थी पुलिस को तलाश - लखनऊ खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में विभूति खंड पुलिस ने एक मोबाइल लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश की पहचान बहराइच जनपद के सोनवा धोबहा निवासी महेश रावत के रूप में हुई है.आरोपी के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
झोपड़पट्टी में रहकर लूट की वारदात को देता था अंजाम
विभूति खंड इंस्पेक्टर ने बताया पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इसी साल आरोपी ने 15 अप्रैल को विक्रांत खंड निवासी विवेकानंद पार्क के पास से पूनम नाम की एक महिला से मोबाइल फोन लूट लिया था. इसके बाद से वह मौके से फरार हो गया था. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस का दावा है कि आरोपी स्थानीय स्तर पर झोपड़पट्टी में रहकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस मुखबिर की निशानदेही पर लगातार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.