लखनऊ: राजधानी के थाना चिनहट क्षेत्र निवासी एक युवती ने नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है . युवती का आरोप है कि उसके दोस्त गुरबाज ने पहले तो अपने कमरे पर बुलाया, जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. साथ ही युवती ने युवक पर 50 हजार रुपये व स्कूटी की लूट का भी आरोप लगाया है.
डीसीपी ईस्ट ने दी जानकारी. युवती ने दोस्त पर लगाया आरोप
घटना बीते 16 फरवरी की है, जब युवती को उसके दोस्त गुरबाज ने उसे यूनिवर्सिटी के पास बुलाया था. युवती ने पहुंचने पर जबरदस्ती का विरोध किया, तब युवक ने नशीला पदार्थ देकर दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें -उन्नाव: युवती ने पांच लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता का कहना है कि इस मामले की सूचना उसने पुलिस को भी दी है, लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. शनिवार को युवती दोबारा चिनहट थाना पहुंची, तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी गुरबाज को हिरासत में ले लिया है और साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी ईस्ट सोमेन वर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और फरार आरोपियों को ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है. डीसीपी ने कहा कि पीड़ित और अभियुक्त पहले से एक-दूसरे को जानते थे.