उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Case registered under Arms Act

लखनऊ के गुडंबा थाना अंतर्गत डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने बीते 3 दिन पहले बजरंग विहार कॉलोनी (Bajrang Vihar Colony) में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

etv bharat
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2022, 8:12 PM IST

लखनऊ :राजधानी के गुडंबा थाना अंतर्गत डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने बीते 3 दिन पहले बजरंग विहार कॉलोनी (Bajrang Vihar Colony) में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, एक बार फिर गुडंबा अंतर्गत मौर्या भट्ठा के पास डकैती देने का योजना बना रहे थे. इसको लेकर गुडंबा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर डकैती की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए जाने वाले सामान के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से बजरंग विहार कॉलोनी से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए.

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार खुलासे किए जा रहे हैं और अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर शिकंजा कसा जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुडंबा थाना प्रभारी ने रविवार को गिरोह बनाकर डकैती करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम ओंकार सिंह, माखन सिंह, भोला सिंह, दिनेश और रामू हैं. ये लोग बंद घरों को निशाना बनाकर डकैती के वारदात को अंजाम देते थे. उसके बाद शहर छोड़कर फरार हो जाते थे. इसे लेकर गुडंबा पुलिस लगातार डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

जब गुडंबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं तो मौके से पुलिस टीम पहुंचकर डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों ने 3 दिन पहले डकैती की एक घटना का अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

बरामद किया गया समान

आरोपियों के पास से चार जोड़ी बिछिया, अंगूठी पीली धातु, एक जोड़ी पीली धातु, एक पैणडल पीली धातु, लैपटॉप, बजाज एवेंजर मोटरसाइकिल यूपी 32 एचडी 5515, 12 बोर देसी तमंचा, दो डंडा, लोहे का रॉड, टॉर्च, ताले खोलने में प्रयोग किए जाने वाले चबी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर (Gudamba police station in-charge Kuldeep Singh Gaur) ने बताया कि ये आरोपी बंद घरों को निशाना बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देते थे. इन पांचों आरोपियों द्वारा बीती देर रात डकैती करने की योजना बनाई जा रही थी. इसे लेकर जब मुखबिर से सूचना मिली तो मौके से पहुंचकर पुलिस टीम ने डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन लोगों की ओर से डकैती के अंजाम देने को लेकर योजना बनाई जा रही थी. पूर्व की घटना के लिए जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा घटना की गई है. इसे लेकर जमातलाशी में इन आरोपियों के पास से सामान बरामद किया गया. इनके खिलाफ धारा 379 ,411, 395 ,412, 188, 402, 399 ,आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है .
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details