लखनऊ:जिले में काकोरी पुलिस ने टीम गठित कर एक ईनामी अभियुक्त को जॉगर्स पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं.
लखनऊ: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई केस - बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त फखरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इनामी अभियुक्त फखरुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी छंदोईया को जॉगर्स पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है. काकोरी पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 379, 411, 457, 380 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई की गई है.