लखनऊ:राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जो सरेराह लोगों से लूट की वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाया करते थे. इन बदमाशों की आए दिन पुलिस को सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद ही अधिकारियों ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए सभी थानों पर आदेश दिए थे. इस पर पुलिस ने भिटौली चौराहे के पास से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया था. तभी उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.
अपनी शाहखर्ची के लिए करते थे लूट की वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश गिरोह बनाकर अलग-अलग स्थानों पर जाकर राहगीरों को अकेला देखकर उनसे लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. राहगीरों से लूटे हुए मोबाइल फोन को यह बदमाश कम दामों पर अपनी मजबूरी दिखाते हुए लोगों को बेच दिया करते थे. इन बदमाशों के द्वारा जो नए मोबाइल फोन होते थे, उनको दुकानों पर बेच दिया जाता था. लूट के मोबाइल को बेचकर उससे मिले रुपयों को अपनी शाहखर्ची के इस्तेमाल पर किया करते थे.