लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या मामले में जल्द फैसला आ सकता है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है. वहीं पुलिस को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखें. इसी को लेकर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में गुरुवार को चौकीदारों की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.
अयोध्या मामले को लेकर बुलाई गई चौकीदारों की मीटिंग.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहनलालगंज कोतवाली के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हाई अलर्ट के चलते क्षेत्र के सभी चौकीदारों, बीएलओ व ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग लगातार की जा रही है. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों को भी चिन्हित किया जा रहा है. छोटी से छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बना रहे.
वाराणसी: अयोध्या मामले में फैसले को लेकर कमिश्नरी सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. बैठक में शहर के व्यापारी, मंदिर मस्जिद के पुजारी, मौलवी व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित कर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की.
अयोध्या प्रकरण को लेकर बुलाई गई पीस पार्टी की मीटिंग. वहीं बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह, आईजी विजय मीना, एडीजी बृजभूषण, एडीएम सीटी विनय कुमार सिंह ने जनता से अपनी बात रखी. वहीं बैठक में लगभग चार सौ की संख्या में लोग शामिल हुए.
पढ़ें: पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालु, जानें क्या है महत्व