लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के छात्रों के पास प्लेसमेंट का एक बेहतरीन मौका है. विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बीटेक) के सभी ट्रेड, बायोटेक, मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ़ फार्मेसी, मास्टर ऑफ़ फार्मेसी के सभी छात्रों को आर्टेक इंफोसिस्टम कंपनी में एसोसिएट रिक्रूटर बनने का मौका हैं.
जॉब अलर्ट: AKTU के छात्रों के पास एसोसिएट रिक्रूटर बनने का मौका, कल तक होंगे रजिस्ट्रेशन - एकेटीयू की खबर हिंदी में
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के छात्रों को जल्द ही प्लेसमेंट का मौका मिलने जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 8, 2023, 6:57 AM IST
यह कंपनी इसी महीने से विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें शामिल होने के लिए छात्र को 9 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों को कंपनी की तरफ से आकर्षक पैकेज ऑफर दिए जाएंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन इसी महीने किया जाएगा. इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 2024 बैच के पासआउट छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए छात्रों को पहले विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद कंपनी की तरफ से एक रिटर्न परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा.
लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्रों को इसके बाद ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू राउंड, टेक्निकल टेस्ट लिया जाएगा. यह सभी चयन प्रक्रिया पर करने के बाद ही छात्रों को कंपनी की ओर से एसोसिएट रिक्रूटर नियुक्त किया जाएगा. सभी चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से सालाना चार लाख 68 हजार रुपए दिए जाएंगे. दो महीने प्रशिक्षण पीरियड रहेगा. सभी चयनित छात्रों की जॉब लोकेशन नोएडा होगी.
ये भी पढ़ेंः सामूहिक आत्महत्या : बनारस की धर्मशाला में पति-पत्नी ने दो बेटों संग कर ली खुदकुशी, कर्ज तले दबा था पूरा परिवार