लखनऊ:राजधानी के पीजीआई थाना पुलिस (PGI Police Station) ने शातिर लुटेरे जीजा और साली को लूट के समान सहित गिरफ्तार किया है जीजा और साली दोनों मिलकर चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे. वहीं, आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और लूट का सामान भी बरामद हुआ है.
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश कुमार यादव ने बताया कि एसआई उमेश सिंह, कॉन्स्टेबल रामू यादव, रविंद्र कुमार, अंकुर चौधरी, प्रशांत राठी, महिला कांस्टेबल रुचि सिंह,रचना के साथ चेकिंग कर रहे थे. साउथ सिटी की तरफ से रेलवे अंडरपास पार कर एक मोटरसाइकिल पर सवार 1 युवक ओर पीछे बैठी एक महिला तेज गति से आते हुए दिखायी दिए. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ और राधा बताया.