उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहसिन रजा के PSO पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के मंत्री के पीएसओ की गुंडागर्दी सामने आई है. जिसमें पीएसओ पर कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पेट्रोल भरवाने के दौरान पैसा नहीं दिया गया. पैसा मांगने पर उनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. पेट्रोल पंप पर हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पेट्रोल पंप पर मारपीट
पेट्रोल पंप पर मारपीट

By

Published : Mar 12, 2021, 1:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी के विभुतिखंड थाना क्षेत्र सिंगापुर मॉल के पास इंडियन पेट्रोल पंप पर मंत्री मोहसिन रजा के पीएसओ की दबंगई देखने को मिली है. जिसमें पीएसओ पर कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पेट्रोल भरवाने के दौरान पैसा नहीं दिया गया. पैसा मांगने पर उनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसके पास मौजूद रकम को छीन कर फेंक दिया गया. आरोप है पुलिस के पास शिकायती पत्र ले जाया गया तो इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए भगा दिया.

पेट्रोल पंप पर मारपीट

पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी का आरोप
इस मामले पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि पेट्रोल पंप पर बाइक से एक युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आया हुआ था. पेट्रोल भरने के बाद जब उससे रुपये मांगे गए तो वह आग बबूला हो गया. जिसके बाद ही उसके द्वारा खुद को मंत्री मोहसिन रजा का पीएसओ बताते ही मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप जब इस मामले की शिकायत लेकर वह विभुतिखंड थाना पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए भगा दिया है.

इसे भी पढ़ें-बंद कमरे में सिपाही ने लगा ली फांसी, पुलिस कर रही जांच

इस मामले पर विभुतिखंड इंस्पेक्टर चंद्र शेखर मिश्रा का कहना है पेट्रोल पंप कर्मचारी और विजय के बीच छुट्टे पैसों को लेकर वाद-विवाद हुआ था. इस मामले पर गालियां देकर भगाने वाली बात पूरी गलत है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. दोनों पक्ष आपस मे बात-चीत कर रहे हैं. अगर दोनों में से किसी की तरफ से भी कोई शिकायती पत्र मिलता है तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details