लखनऊ: राजधानी के विभुतिखंड थाना क्षेत्र सिंगापुर मॉल के पास इंडियन पेट्रोल पंप पर मंत्री मोहसिन रजा के पीएसओ की दबंगई देखने को मिली है. जिसमें पीएसओ पर कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पेट्रोल भरवाने के दौरान पैसा नहीं दिया गया. पैसा मांगने पर उनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसके पास मौजूद रकम को छीन कर फेंक दिया गया. आरोप है पुलिस के पास शिकायती पत्र ले जाया गया तो इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए भगा दिया.
पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी का आरोप
इस मामले पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि पेट्रोल पंप पर बाइक से एक युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आया हुआ था. पेट्रोल भरने के बाद जब उससे रुपये मांगे गए तो वह आग बबूला हो गया. जिसके बाद ही उसके द्वारा खुद को मंत्री मोहसिन रजा का पीएसओ बताते ही मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप जब इस मामले की शिकायत लेकर वह विभुतिखंड थाना पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए भगा दिया है.