उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानें कीमत - पेट्रोल के दाम

लगातार हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. शहर में पेट्रोल 10 पैसे स्सता हुआ है. पेट्रोल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 28 पैसे स्सता हुआ है. डीजल की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल के दामों गिरावट

By

Published : Jun 8, 2019, 7:02 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 70.6 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आगरा में 70.48 रुपये, प्रयागराज में 71.67 रुपये, बलिया में 71.09 रुपये, चंदौली में 70.59 रुपये, देवरिया में 70.54 रुपये, फैजाबाद में 71.8 रुपये, गोरखपुर में 70.65 रुपये, झांसी में 70.44 रुपये, कानपुर में 70.44 रुपये, मथुरा में 70.24 रुपये, मेरठ में 70.42 रुपये, पीलीभीत में 70.87 रुपये, रायबरेली में 70.91 रुपये, सुलतानपुर में 71.06 रुपये, उन्नाव में 70.56 रुपये और वाराणसी में 71.13 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल के दामों गिरावट

दिनांक पेट्रोल प्रति लीटर

8 जून 70.60
7 जून 70.60
6 जून 70.70
5 जून 70.82

वहीं राजधानी में डीजल 64.11 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही आगरा में 63.96, प्रयागराज में 64.2, बलिया में 64.6, चंदौली में 64.11, देवरिया में 64.05, फैजाबाद में 64.33, गोरखपुर में 64.16, झांसी में 63.94, कानपुर में 63.95, मथुरा में 63.73, मेरठ में 63.93, पीलीभीत में 64.38, रायबरेली में 64.43, सुलतानपुर में 64.02, उन्नाव में 64.07 और वाराणसी में 64.64 रुपये प्रति लीटर है.

दिनांक डीजल प्रति लीटर

8 जून 64.11
7 जून 64.11
6 जून 64.39
5 जून 64.68

ABOUT THE AUTHOR

...view details