उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जानिए रेट - यूपी डीजल दाम

राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को राजधानी में पेट्रोल 70.98 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 65.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 25, 2019, 8:44 AM IST

लखनऊ: शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं राजधानी में पेट्रोल 70.98 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 65.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.


शनिवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 70.98 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 70.88 रुपये, प्रयागराज में 71.03 रुपये, बलिया में 71.44 रुपये, बाराबंकी में 71.08 रुपये, बरेली में 71.07 रुपये, चंदौली में 70.94 रुपये, फैजाबाद में 71.15 रुपये, गाजीपुर में 75.73 रुपये, गोरखपुर में 70.97 रुपये, झांसी में 70.94 रुपये, कानपुर में 70.82 रुपये, मथुरा में 70.65 रुपये, मेरठ में 70.88 रुपये, पीलीभीत में 71.25 रुपये, रायबरेली में 71.30 रुपये, सुलतानपुर में 71.64 रुपये, उन्नाव में 70.95 रुपये और वाराणसी में 71.51 रुपये प्रति लीटर है.

दिनांक पेट्रोल (प्रति लीटर)
21 मई 70.70 रुपये
22 मई 70.70 रुपये
23 मई 70.76 रुपये
24 मई 70.87 रुपये
25 मई 70.98 रुपये


वहीं राजधानी में डीजल 65.46 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 65.33 रुपये, प्रयागराज में 65.51 रुपये, बलिया में 65.91 रुपये, बाराबंकी में 65.99 रुपये, बरेली में 65.55 रुपये, चंदौली में 65.43 रुपये, फैजाबाद में 65.43 रुपये, गाजीपुर में 65.44 रुपये, गोरखपुर में 65.45 रुपये, झांसी में 65.41 रुपये, कानपुर में 65.29 रुपये, मथुरा में 65.10 रुपये, मेरठ में 65.35 रुपये, पीलीभीत में 65.72 रुपये, रायबरेली में 65.78 रुपये, सुलतानपुर में 65.65 रुपये, उन्नाव में 65.42 रुपये और वाराणसी में 65.99 रुपये प्रति लीटर है.

दिनांक डीजल (प्रति लीटर)
21 मई 65.15 रुपये
22 मई 65.15 रुपये
23 मई 65.22 रुपये
24 मई 65.36 रुपये
25 मई 65.46 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details