लखनऊ :राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड और दुबग्गा स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर और प्याज की कीमतों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. बीते दिनों मौसम की मार के चलते आवक में कमी होने के कारण, सब्जी मंडी में प्याज थोक भाव में ₹50 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं टमाटर 50 से ₹60 किलो के भाव से बिक रहा है. दूसरी तरफ फुटकर भाव की बात करें तो खुले बाजारों में प्याज करीब ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. साथ ही टमाटर 65 से ₹70 प्रति किलो के दर से बिक रहा है.
आप को बता दें, अक्टूबर माह के शुरुआती पहले सप्ताह में प्याज का भाव करीब ₹30 किलो था. वहीं टमाटर 20 से ₹25 किलो के थोक भाव से बिक रहा था, जो ग्राहकों के लिए काफी राहत वाली बात थी. लेकिन लगातार दाम में वृद्धि होने से ग्राहकों के जेब पर इसका सीधे तौर पर असर पड़ रहा है. आपको बता दें, बीते दिनों खराब मौसम के चलते लगातार आवक प्रभावित होने के कारण मंडियों में आसानी से प्याज और टमाटर का आवक नहीं होने के कारण रेट में बढ़ोतरी आई है. दूसरी तरफ कारोबारियों का कहना है- मौसम के प्रभाव के चलते टमाटर और प्याज के सड़ने की शिकायत आ रही है. वहीं बिचौलियों द्वारा टमाटर और प्याज के जमाखोरी के चलते भी रेट में बढ़ोतरी हुई है.