लखनऊ :राजधानी के थाना मड़ियांव अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र में स्थित सहारा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को बिजली, पानी और साफ-सफाई को लेकर मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि सहारा अपार्टमेंट के मालिक ने जो वादे किए हैं, उसे पूरा नहीं किया जा रहा है.
मैनेजमेंट को नहीं जाने दिया जाएगा अंदर
स्थानीय सीनू भटनागर ने बताया कि सहारा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी समस्याएं बनी रहती हैं. आज हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट के ऊपर के अधिकारियों को भी शिकायत की गई है. अगर हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेगी तो मैनेजमेंट को अंदर जाने से रोकने का काम किया जाएगा.
साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति
चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि यहां पर साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. आए दिन यहां पर जंगली जानवर सांप, बिच्छू निकला करते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि मकान खरीदते समय यहां के लोगों से सहारा अपार्टमेंट के मालिक ने सारी सुविधाओं देने के लिए एग्रीमेंट किया था, लेकिन किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है. हम लोगों से मेंटेनेंस के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपये एडवांस में लिए गए थे.
सैयद कौशन अली ने बताया कि यहां पर शुरुआती दिनों में सुविधाएं ठीक-ठाक मिल रही थी. लेकिन धीरे-धीरे यहां की हालत बिगड़ने लगी. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.