उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरों में घुस रहा नालियों का पानी, गंदगी में रहने को मजदूर लोग

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर में जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी प्रशसान ने समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला है.

घरों में घुस रहा नालियों का पानी
घरों में घुस रहा नालियों का पानी

By

Published : Dec 26, 2020, 1:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर स्थित राजा बिजली पासी वार्ड के चिल्लावा गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. मोहल्ले वासियों ने कई बार इसकी शिकायत पार्षद और नगर निगम प्रशासन से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. रास्ते में पानी भरे होने के कारण मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों पर बह रहा गंदा पानी.

चिललावा गांव के लोगों ने बताया कि सालों-साल लोगों के घरों से निकला हुआ गंदा पानी व सीवर का गंदा पानी गलियों में भरा रहता है, जिससे यहां आने जाने में काफी दिक्कतें होती हैं. स्कूली बच्चों को जूता-मोजा उतारकर पानी में भीगते हुए स्कूल जाना पड़ता है. गंदे पानी का जलभराव होने से कीड़े-मकोड़े घरों में घुस रहे हैं. कई संक्रामक बीमारियां भी फैल चुकी हैं.

मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

जलभराव वाली रोड पर सैकड़ों साल पुराना शिव मंदिर है, जहां पर श्रद्धालु जल चढ़ाने जाते थे, लेकिन सालों से पानी भरा होने के कारण अब कोई भी श्रद्धालु मंदिर नहीं जा पा रहा है. सीवर का गंदा पानी सड़कों पर भरे रहने से कीड़े-मकोड़े निकल कर घरों में घुस जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. गंदा पानी सड़क पर भरे होने से मच्छरों की तादाद भी काफी बढ़ गई है.

ज्यादा पानी भरने पर होती है निकासी

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब सड़कों पर ज्यादा पानी भर जाता है तो नगर निगम कर्मचारी केबल के जरिए पानी निकालकर तालाब में गिरा देते हैं, लेकिन दूसरे दिन से ही फिर जलभराव हो जाता है. प्रशासन ने इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला है.

पार्षद प्रतिनिधि का कहना

राजा बिजली पासी वार्ड द्वितीय के पार्षद प्रतिनिधि शिवकुमार टाइगर ने बताया कि स्थानीय निवासियों की शिकायत पर ट्यूबवेल लगाकर पानी को निकलवाया जाता है. सड़क ऊंची करने के लिए नगर निगम में प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही सड़क ऊंची कराकर मोहल्ले का गंदा पानी तालाब में निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details