उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर अवैध तरीके से लगी ईंटों की मंडियां, आवागमन ठप

राजधानी लखनऊ के जॉगर्स पार्क रोड पर खुले में ईंट की अवैध मंडियां लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ईंटों की अवैध मंडी की वजह से प्रदूषण का भी खतरा मंडरा रहा है.

By

Published : Dec 11, 2020, 2:29 PM IST

सड़कों पर ईंटों की मंडियां लगने से आवागमन ठप
सड़कों पर ईंटों की मंडियां लगने से आवागमन ठप

लखनऊ: राजधानी के पक्के पुल के पास स्थित जॉगर्स पार्क रोड पर ट्रैक्टर पर लदी ईंट की मंडियां लगनी शुरू हो गई हैं. इससे एक तरफ प्रदूषण का खतरा भी मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध अतिक्रमण हटाने में पुलिस नाकामयाब दिख रही है.

आवागमन बाधित हो रहा
राजधानी के तमाम चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण भी जाम को बढ़ाता है. जॉगर्स पार्क पर अवैध रूप से कब्जा कर ट्रैक्टर पर ईंट लादकर कारोबारी मंडियां लगा रहे हैं. इस तरह सड़क पर अतिक्रमण होने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में नगर निगम ने भी कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति की.

जॉगर्स रोड पर हर रोज सुबह ही ईंट से लदी कई ट्रैक्टर ट्रॉलियां आती हैं और मंडी में दोपहर तक मोल-भाव चलता रहता है. इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही जगह कम होने से कई बार हादसे की आशंका बनी रहती है.

बढ़ रहा प्रदूषण का खतरा
खुले में ईंट की अवैध मंडियां लगने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. वहीं इसको लेकर स्थानीय नगर निगम जोन 6 व स्थानीय पुलिस पूरी तरह से नदारद रहती है. जोन 6 के जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट ने बताया कि मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मार्ग को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details