उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोगों पर चढ़ा होली का खुमार, जश्न में डूबे लोग - होलिकोत्सव

पूरे देश में सोमवार को होली का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले रविवार की शाम लोगों ने होलिका दहन कर इस पर्व की शुरुआत कर दी है. लोग अभी से ही रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं.

अबीर गुलाल के साथ जश्न में डूबे लोग
अबीर गुलाल के साथ जश्न में डूबे लोग

By

Published : Mar 29, 2021, 12:21 AM IST

लखनऊ: रविवार को सुबह से ही लोग होलिका दहन का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही शाम हुई शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया. धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शहर में लोग होली का पर्व मना रहे हैं. होलिका की परिक्रमा करके लोग अबीर और गुलाल से जमकर होली खेल रहे हैं. सिर्फ रंगों से ही नहीं फूलों की भी होली शहर में खेली जा रही है. कोरोना के चलते इस बार पिछले साल ही की तरह होली का रंग कुछ फीका जरूर है लेकिन लोगों के जोश में कोई कमी नहीं है.

शुभ मुहूर्त में किया गया होलिका दहन
होली के गानों पर जमकर झूम रहे लोग
बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष सभी होली के त्योहार का साल भर इंतजार करते हैं. इस बार कोरोना ने रंग में भंग जरूर डालने का प्रयास किया है. कोरोना की दूसरी लहर से लोग होली खेलने से कुछ लोग परहेज कर रहे हैं, लेकिन होलिका दहन के बाद अबीर और गुलाल से युवा जमकर होली खेल रहे हैं. ज्यादातर चौराहों पर होलिका दहन के बाद होली के गानों पर लोग जमकर झूम रहे हैं. कोरोना को किनारे रख लोग जमकर इस त्यौहार का लुत्फ उठा रहे हैं. ढोलक की थाप और होली के गानों से लोग इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार होलिका दहन के मौके पर लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो जाए. महिलाओं ने सज संवर कर होलिका की परिक्रमा की और दिनभर व्रत रखा. सुख-समृद्धि व पति की दीर्घायु के इस पर्व पर महिलाओं ने होलिका की परिक्रमा कर कच्चा धागा बांधा.
कल खेली जाएगी होली
सोमवार को सुबह से सड़कों पर लोग होली खेलते नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले रविवार शाम को ही शहरवासी जमकर रंग खेलकर होली के जश्न में डूब गए हैं. सोमवार शाम तक लोग अबीर गुलाल, कच्चे रंग के साथ होली खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details