उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश इन पीसीएस अफसरों को मिला सरकार का गिफ्ट, जानिये क्या हैं नाम

उत्तर प्रदेश के 10 पीसीएस अधिकारियों (10 PCS Officers) को वेतन बढ़ोतरी के आधार पर पदोन्नति दी गई है. 2009 से 2011 बैच के बीच के पीसीएस अफसरों को ग्रेड पे में बढ़ोतरी मिल गई है.

म

By

Published : Nov 24, 2022, 9:38 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 10 पीसीएस अधिकारियों (10 PCS Officers) को वेतन बढ़ोतरी के आधार पर पदोन्नति दी गई है. 2009 से 2011 बैच के बीच के पीसीएस अफसरों को ग्रेड पे में बढ़ोतरी मिल गई है.


नियुक्ति विभाग (recruitment department) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर सम्यक विचारोपरान्त राज्यपाल की ओर से यह निर्णय लिया गया है. सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के वेतन बैंड-3 वेतनमान 15,600-39,100 ग्रेड पे रू0 6,600/- (पे मेट्रिक्स लेवल-11) में कार्यरत अधिकारीगण को चयन वेतनमान, वेतन बैण्ड-3, वेतनमान 15,600-39,100 ग्रेड पे रु0-7,600/- (पे मेट्रिक्स लेवल-12) पर किया गया है.

इन अफसरों को मिली वेतन बढ़ोतरी :एडीएम प्रशासन आज़मगढ़ अनिल कुमार मिश्र-2, एडीएम गौतमबुद्ध नगर वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम आगरा सुशीला
वैभव मिश्र, प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल, एडीएम प्रशासन हर्ष प्रधान पाण्डेय, प्रयागराज ओएसडी यीडा शैलेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन मेरठ पंकज वर्मा, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एडीएम लखनऊ गरिमा स्वरूप.

यह भी पढ़ें : गुजरात को देश को एक नई दिशा में ले जाना चाहिए:कन्हैया कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details