उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले के लिए ट्रेनों का संचालन, जनरल बोगी का भी होगा रिजर्वेशन

यूपी के लखनऊ में रेलवे माघ मेले को देखते हुए यात्रियों को सौगात देने जा रहा है. हालांकि इन ट्रेनों के जनरल बोगियों में भी यात्रियों को रिजर्वेशन कराकर सफर करना होगा.

By

Published : Jan 9, 2021, 7:14 PM IST

जनरल बोगी का भी होगा रिजर्वेशन
जनरल बोगी का भी होगा रिजर्वेशन

लखनऊः रेलवे रविवार से प्रयागराज संगम इंटरसिटी और गंगा गोमती सहित चार ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. माघ मेले को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा. इन ट्रेनों के जनरल बोगियों में भी यात्रियों को रिजर्वेशन कराकर सफर करना होगा. रेलवे सेकेंड सिटिंग क्लास का 15 रुपये का अतिरिक्त रिजर्वेशन शुल्क लेगा. ऐसे में रायबरेली ऊंचाहार होकर जनरल क्लास का 80 रुपये का टिकट 95 रुपये और प्रतापगढ़ होकर 90 रुपये का टिकट 105 रुपये का मिलेगा.

7:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रविवार से 15 मार्च तक सुबह 7:35 बजे ट्रेन 04210 लखनऊ प्रयागराज संगम इंटरसिटी रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर 3:20 बजे चलकर शाम 7:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. एक एसी चेयर कार के अलावा 10 जनरल बोगी में रिजर्वेशन सीट मिलेगी. गंगा गोमती एक्सप्रेस स्पेशल शाम 6:10 बजे रवाना होकर रात 10:50 बजे से प्रयागराज संगम पहुंचेगी.

प्रयागराज से रवाना होगी ट्रेन
प्रयागराज से यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे चलकर सुबह 10:10 बजे लखनऊ आएगी. ट्रेन 04308 बरेली से शाम 5:30 बजे चलकर लखनऊ 10:55 बजे होकर रात 3:20 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. वापसी में रात 1:15 बजे यह ट्रेन प्रयागराज संगम से रवाना होकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. सेकंड सीटिंग क्लास के साथ ट्रेन में स्लीपर और एसी थर्ड की भी बोगियां होंगी. वहीं लखनऊ से सुबह 5:25 बजे रवाना होने वाली लखनऊ प्रयागराज पैसेंजर अब 04238 स्पेशल ट्रेन के रूप में दौड़ेगी. यह ट्रेन दोपहर 1:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. वापसी में दोपहर 2:55 बजे यह ट्रेन प्रयागराज संगम से रवाना होकर लखनऊ रात 12:30 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details