लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 72वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार से ही अभिभावक चौपाल का शुभारंभ भी किया गया. इसके तहत राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के गुमानीखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक चौपाल लगाई गई. चौपाल में अभिभावकों को घर पर बच्चों को शिक्षा देने के बारे में बताया गया. साथ ही साथ उनके मोबाइल में प्रेरणा एप डाउनलोड कराया गया.
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर ध्वाजारोहण के बाद अभिभावकों की चौपाल लगाई गई. इसके तहत अभिभावकों को मिशन प्रेरणा के तहत दीक्षा एप के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उनके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड भी करवाया गया. अभिभावकों को यह भी बताया गया कि कोरोना महामारी की वजह से स्कूल न आने पर बच्चों को किस तरह से घर में शिक्षा दी जाए. जब विद्यालय खुल भी जाएं तब भी वह बच्चों को घर में शिक्षा से जोड़ने के तरीकों के बारे बताया गया. अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को घर पर पढ़ाने की बात कही.