लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छोटी सियासी पार्टियों की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ओम प्रकाश राजभर की बात और वो भी शर्तों पर भाजपा जैसी दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी मान सकती है और इसके संकेत मिलने भी लगे हैं. इसके पीछे भाजपा की अपनी कुछ मजबूरियां भी हैं. यानी कह सकते हैं कि यूपी की सियासत में कद और पद से अधिक जाति की अहमियत व वर्चस्व है. लेकिन विडंबना तो इस बात की है कि जो कल तक एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा करते रहे, वो आज गलबहियां कर घूमने निकले और मतदाता उन्हें महज इसलिए मतदान भी करेंगे, क्योंकि वे उनकी जाति से आते हैं.
खैर, राजभर को अब कमल भाने लगा है, क्योंकि ओवैसी की यारी से उन्हें यहां कुछ खास हासिल होने वाला नहीं लगा. सो उन्होंने भागीदारी संकल्प लेने से पहले ही अपने यात्रा का मार्ग बदलने की कोशिश में मजबूत दांव खेल दिया है.
लेकिन ओवैसी भी राजभर की संभावित सियासी बेवफाई का रोना रोने के बजाय अब राम नगरी में दलित नेता चंद्रशेखर आजाद से यारी कर लिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तो सूबे की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर भाजपा का सामना करने की सलाह भी दी है.
ओवैसी ने कहा-"M और Y की सियासत न कर, अगर हम AtoZ के लिए प्लान बनाए और सभी एक साथ मिलकर मुकाबले को मैदान में उतरे तो फिर भाजपा की विदाई सौ फीसद पक्की होगी."
दरअसल, एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी सूबे में सभी छोटी पार्टियों को एकजुट कर एक मोर्चा बनाना चाहते हैं, जिसमें फिलहाल तक ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव की सक्रियता देखते बन रही थी, पर अब राजभर भाजपा पर डोरे डाल रहे हैं और शिवपाल कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के संपर्क में हैं.
ऐसे में इस मोर्चा की नींव पड़ने से पहले ही तथाकथित कर्णधार अपने नफा-नुकसान को देखते हुए आगे की रणनीतियां बना रहे हैं. यानी कुल मिलाकर कहे तो इस संभावित मोर्चे के भविष्य पर अमावस्या का ग्रहण दोष दिख रहा है. इधर, इन बदले सूरत-ए-हाल के बीच अकेले पड़े ओवैसी को अब यूपी में चंद्रशेखर का साथ मिल गया है.
ओवैसी सूबे में गैर भाजपा, गैर कांग्रेस दलों के साथ गठबंधन कर जमीनी स्तर पर सियासी समीकरण बदलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव का रुख अस्पष्ट होने के कारण फिलहाल मोर्चा का अस्तित्व अनसुलझे पथ पर है.
वहीं, अबकी यूपी विधानसभा चुनाव भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और दूसरे छोटे दलों के लिए भी कई मायनों में अहम है. चुनाव से पहले की अगर बात करें तो भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस अलग-अलग लड़ती नजर आ रही हैं.
हालांकि, अंदरखाने छोटे दलों के साथ गठबंधन की कवायद भी जारी है. इन सबके बीच यूपी विधानसभा चुनाव में अबकी एआईएमआईएम भी बड़ी उलटफेर करने को मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों में जोर आजमाइश की प्लानिंग के साथ मैदान में कूद पड़ी है.