उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में एक बार फिर चलाया जाएगा ऑपरेशन क्लीन, अपराधियों का होगा खात्मा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि अपराध के आधार पर सूची बनाकर ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए.

operation clean campaign
ऑपरेशन क्लीन अभियान

By

Published : Jul 4, 2020, 12:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौजूद अपराधियों को अब नए राज्य में ठिकाना ढूंढना होगा. अन्यथा उनका खात्मा तय है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर जिले में अपराधियों की एक सूची तैयार की जाए. अपराध के आधार पर सूची बनाकर ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए. सीएम योगी ने स्पष्ट कहा है कि उत्तर प्रदेश की धरती पर एक भी अपराधी रहने न पाएं.

अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप डीजीपी सभी पुलिस कप्तानों को जिलेवार सूची तैयार करने के निर्देश देंगे. जिले में जो सूची बनाई जाएगी उसकी समीक्षा पुलिस महानिदेशक कार्यालय करेगा. हिस्ट्रीशीटर और बड़े अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. कानपुर कांड के बाद अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान शुरू होगा.

इसके पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जिला, तहसील और पुलिस थाना में टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं. तब यूपी पुलिस ने अभियान चलाकर बड़ी संख्या में अपराधियों को हवालात में डाला था. साथ ही एनकाउंटर के दौरान कई अपराधी ढेर भी हुए थे. कानपुर में पुलिसकर्मियों की शहादत से सीएम योगी बेहद आहत हैं.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज भी हैं. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को कानपुर में तब तक कैंप करने के लिए कहा है जब तक कि अपराधी विकास दुबे का खात्मा न कर दिया जाए. कानपुर में ही नहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश हो या पूर्वी उत्तर प्रदेश राज्य के कोने-कोने में अपराधियों को ढूंढ कर उनका खात्मा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details